पीएम बुजुर्ग होने के बावजूद काम की बात नहीं करते : तेजस्वी यादव

GridArt 20240429 100503567

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुजुर्ग होने के बावजूद चुनाव में काम की बात नहीं करते हैं।सोमवार को सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर तेजस्वी ने आरोप लगाया और कहा कि बचपन से सुनते आए है कि समाज के बड़े-बुजुर्ग ज्ञान-ध्यान और काम की बातें करते हैं।

लेकिन यहां तो आदरणीय 74 वर्षीय प्रधानमंत्री जी बुजुर्ग होने के बावजूद चुनाव में एक भी काम की बात नहीं कर रहे हैं? तेजस्वी ने आरोप लगाया कि हम नयी पीढ़ी के लोग केवल नौकरी, रोजगार, शिक्षा-चिकित्सा और विकास की सकारात्मक बातें ही कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर प्रधानमंत्री जी विभाजनकारी, वैर एवं नफरत को बढ़ावा देने वाली नकारात्मक बातें ही कर रहे हैं।

यह एक अनुभवी, बुजुर्ग और प्रधानमंत्री के गरिमामय पद पर बैठे शख्स को शोभा नहीं देता। उन्होंने आगे कहा कि चुनाव तो आते-जाते रहेंगे, लेकिन इससे समाज व देश की जो हानि होती है, उसकी रिकवरी में दशकों लग जाते हैं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.