पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमलावार रहे। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री महंगाई, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे पर बोलने को तैयार नहीं हैं। प्रधानमंत्री ने कहा था कि अगर 50 दिन के अंदर महंगाई कम नहीं होगी तो वह लोगों का हर आदेश मानने को तैयार होंगे। 10 साल बीत जाने के बाद भी आज भाजपा झूठे वादों के साथ लोगों को बरगलाने का काम कर रही है।
तेजस्वी ने लोगों को पीएम मोदी के पुराना भाषण का रिकार्डिंग सुनाते हुए कई सवाल भी पूछे। तेजस्वी शनिवार को अररिया के नरपतगंज, सुपौल के राघोपुर व मधेपुरा के घैलाढ़ में इंडी महागठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि मधेपुरा लालू प्रसाद की कर्म भूमि रही है। लालू ने मधेपुरा में रेल कारखाना देने का काम किया है।