पीएम मोदी पर जमकर बरसे सांसद सुधाकर सिंह, कहा शाहाबाद के लोगों ने दिया सबक, बनारस से अगला चुनाव नहीं लड़ पाएंगे मोदी

GridArt 20230727 143723566GridArt 20230727 143723566

आरजेडी नेता सुधाकर सिंह का बयान अक्सर सुर्खियों में छाए रहता है। बक्सर लोकसभा से सांसद नवनिर्वाचित होने के बाद वे पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे। जहां एक बार फिर खुले मंच से ऐसी बात बोल दी की फिर से एक बार सुर्खियों में आ गए हैं। सुधाकर सिंह ने खुले मंच से कहा कि रामगढ़ की जनता ने विरोधियों द्वारा लगाए गए मेरे ऊपर पाप को धो दिया है। विरोधी 3 साल से सड़क पर घूम घूम कर मुझे कहता था कि 189 वोट से जो चुनाव जीते हैं वह बेईमानी करके जीते हैं।

कहा की मैं कहता हूं कि अगर बेईमानी से मुझे सर्टिफिकेट मिलना होता तो मोदी जी सर्टिफिकेट ले लिए होते मिथिलेश तिवारी के लिए। क्यों नहीं ले लिए लोग। दिल्ली में सरकार मोदी जी का और बिहार में नीतीश जी का और छाती ठोक के दोनों के खिलाफ चुनाव लड़ें हम। मेरे साथी कहते थे कि अब मोदी जी के खिलाफ थोड़ा कम बोलने से काम चलेगा क्या। तो हम बोले कि जब बोलना ही नहीं है तो चुनाव क्यों लड़ना। किस बात के लिए चुनाव लडना है। कुछ लोग अभी भी मिथिलेश तिवारी को नहीं बल्कि मोदी जी को देखकर वोट किया। इसलिए दो-चार हजार वोट बढ़ गया। हालांकि बढ़ा नहीं है। बल्कि एक हजार वोट घटा हीं हैं।

लोकसभा में हमेशा भाजपा का वोट बढ़ता था। लेकिन इस बार इतिहास में पहली बार लोकसभा में वोट घटा है। इनका जो ये पूरा अभियान पूरे पूर्वांचल से लेकर बिहार का जो पश्चिमी हिस्सा जो हम लोगों का इलाका है वो बीजेपी का खत्म हो गया।

इसी तरह से मोदी जी किसानों के साथ नौजवानों के साथ छात्रों के साथ बेईमानी करते रहे तो अगली बार बनारस में मुझे उम्मीद नहीं है कि चुनाव लड़ने आएंगे। हम भविष्यवक्ता ज्योतिषी नहीं है। लेकिन एक बात जरूर कह रहा हूं की इस इलाके के लोगों ने प्रधानमंत्री को सबक दे दिया है कि अगला चुनाव मोदी जी बनारस से नहीं लड़ेंगे। इस्तीफा दे देंगे सन्यास ले लेंगे।

Related Post
Recent Posts
whatsapp