Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पीओके के लोग खुद भारत में शामिल होंगे :रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

ByKumar Aditya

मई 6, 2024
rajnath singh

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) पर भारत अपना दावा कभी नहीं छोड़ेगा। इस पर बलपूर्वक कब्जा करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, क्योंकि पीओके के लोग कश्मीर में विकास को देखने के बाद स्वयं भारत का हिस्सा बनना चाहेंगे।

राजनाथ सिंह ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि जम्मू-कश्मीर में जमीनी स्थिति में काफी सुधार हुआ है। ऐसा समय आएगा, जब इस केंद्र शासित प्रदेश में अफ्स्पा की आवश्यकता नहीं रह जाएगी। जम्मू-कश्मीर में चुनाव भी जरूर होंगे, हालांकि उन्होंने इसके लिए कोई समय सीमा नहीं बताई।

पीओके हमारा था…है…और रहेगा: राजनाथ ने कहा, जम्मू-कश्मीर में जिस तरह आर्थिक प्रगति हो रही है और शांति लौटी है। रक्षा मंत्री ने जोर देकर कहा, पीओके हमारा था, है, और हमारा रहेगा। इस्लामाबाद को सीमा पार आतंकवाद को रोकना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कभी भी संविधान नहीं बदलेगी और न ही आरक्षण खत्म करेगी।