इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में शनिवार को पुलिस के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटा। पुलिस द्वारा शुक्रवार को लोगों पर बरसाई गईं लाठियों और गिरफ्तारियों को लेकर प्रदर्शन किया गया। इस कारण प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हुई।
पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। मुजफ्फराबाद में व्यवसाय बंद रहे। जम्मू-कश्मीर संयुक्त अवामी कमेटी ने मंगला बांध से कर मुक्त बिजली और गेहूं के आटे पर सब्सिडी की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
रातभर पुलिस की छापेमारी से हड़ताल को बढ़ावा मिला, जिसके चलते कई नेताओं व कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया।