गर्भगृह से कई दिल को छू लेने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैंकुछ फोटो तो ऐसे हैं कि देख आंखों से आंसू आ जाएंगे।आइए तस्वीरों को देखते हैं।
500 साल के लंबे इंतजार के बाद आज भगवान राम अपने घर लौट आए हैं. देश के पीएम नरेंद्र मोदी बतौर यजमान प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान में शामिल हुए हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने भगवान श्री राम की पूजा की है. मंदिर के गर्भगृह में पीएम के साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्य नाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मौजूद रहीं. इसके साथ ही आरआरएस के संघसहचालक मोहन भागवत भी पूजा में मौजूद रहे. गर्भगृह से कई दिल को छू लेने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. कुछ फोटो तो ऐसे हैं कि देख आंखों से आंसू आ जाएंगे. आइए तस्वीरों को देखते हैं।