पीरपैंती-गोड्डा नई रेललाइन में 61.513 एकड़ जमीन अधिग्रहीत होगी
पीरपैंती-गोड्डा नई रेललाइन में 61.513 एकड़ जमीन अधिग्रहीत होगी। इसको लेकर पूर्व रेलवे (निर्माण विभाग) ने अधिसूचना जारी किया है। जारी अधिसूचना में मौजा का नाम, थाना, खेसरा के अलावा जमीन की प्रकृति का जिक्र किया गया है। परियोजना को लेकर चार मौजे की जमीन ली जाएगी।
पीरपैंती-गोड्डा नई … https://t.co/lP3MdPrl8i pic.twitter.com/DRIFMIq2ds
— The Voice Of Bihar (@vobonlinenewss) December 21, 2023
पीरपैंती के मजरोही, उदयपुरा, रिफादपुर और परसन्ना मौजे की जमीन ली जाएगी। मजरोही में 1.87 एकड़ जमीन ली जाएगी। इसमें चार भूखंड में तीन सरकारी जमीन है। उदयपुरा में 5.82 एकड़ निजी जमीन ली जाएगी। रिफादपुर में 31.8745 एकड़ जमीन ली जाएगी। जिसमें तीन प्लॉट अनाबाद सर्वसाधारण (सड़क) का है। 0.43 एकड़ जमीन नदी की परती है। परबन्ना मौजा में 22.2865 एकड़ जमीन ली जाएगी। इसमें छह जमीन पहाड़ पर है। पहाड़ पर 3.615 एकड़ अधिग्रहण किया जाएगा। जिसका स्वामित्व बिहार सरकार के पास है। अधिसूचना में कहा गया है कि जिसे कोई आपत्ति है तो वे सक्षम प्राधिकारी जिला भू-अर्जन पदाधिकारी से मिलकर शिकायत कर सकते हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.