पुंछ में सैन्य काफिले पर आतंकी हमला, एक शहीद
जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में शनिवार को आतंकवादियों ने घात लगाकर भारतीय वायुसेना सहित दो सुरक्षा वाहनों पर हमला कर दिया। इस हमले में एक जवान शहीद हो गया जबकि चार अन्य घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
बेस कैंप लौट रहे थे जवान वायु सेना ने एक बयान में कहा कि शनिवार को काफिले पर हमला सुरनकोट इलाके में शाहसितार के पास शाम करीब 6.15 बजे हुआ। हमले के वक्त सैनिक सनाई टॉप स्थित अपने बेस कैंप लौट रहे थे। आतंकियों ने सुरक्षाबलों के दो वाहनों पर भारी फायरिंग की। इसमें से एक वाहन वायु सेना का था। दोनों वाहन सनाई टॉप जा रहे थे। आतंकियों की गोलियां वाहन के सामने और साइड वाले शीशे को पार कर गईं।
गरुड़ फोर्स तैनात सैन्य सूत्रों के मुताबिक, घटनास्थल के आसपास एयरफोर्स की गरुड़ स्पेशल फोर्स तैनात की गई है। वायुसेना ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हमारे जवानों ने भी आतंकियों पर जवाबी फायरिंग की। अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही के बारे में इनपुट मिलने के बाद अर्धसैनिक बलों की सहायता से पुलिस ने शुक्रवार से पुंछ शहर में तलाशी अभियान शुरू किया था। हालांकि, ऑपरेशन के दौरान किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया। अधिकारियों ने बताया कि इसमें आतंकवादियों के उसी समूह के शामिल होने का संदेह है, जिन्होंने बीते वर्ष 21 दिसंबर को बुफलियाज से सटे सैनिकों पर घात लगाकर हमला किया था, जिसमें चार सैनिक शहीद हो गए थे।
इसी क्षेत्र में पिछले वर्ष पांच जवान शहीद हुए थे
राजौरी और पुंछ सीमा पर ढेरा की गली का इलाका घने जंगलों वाला है। यहां बीते वर्ष 20 अप्रैल को सैन्य वाहन पर घात लगाकर किए हमले में पांच सैनिक शहीद हुए थे। इसी वर्ष मई में पांच और जवान शहीद हो गए थे।
घायलों को एयरलिफ्ट कर उधमपुर ले जाया गया
अधिकारियों ने बताया कि आतंकी हमले में घायल जवानों को इलाज के लिए हवाई मार्ग से कमांड अस्पताल, उधमपुर ले जाया गया। अस्पताल में गंभीर रूप से घायल दो जवानों में से एक ने दम तोड़ दिया। हमले के बाद बलों ने इलाके में गश्त और वाहनों की जांच बढ़ा दी है। वाहनों को शाहसितार के पास सामान्य क्षेत्र में हवाई अड्डे के अंदर सुरक्षित रखा गया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.