पुरुष एकल में एच एस प्रणय और पुरुष युगल में चिराग और सात्विकसाईराज आज क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगे

IMG 8448 jpegIMG 8448 jpeg

बैडमिंटन में पुरूषों के सिंगल्स में एच एस प्रणॉय और पुरुषों के डबल्स में चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की जोड़ी योनेक्‍स-सनराईज इंडिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी हैं। ये मुकाबले दिल्‍ली के के डी जाधव इंडोर स्टेडियम में खेले जा रहे हैं।

भारत के स्‍टार खिलाडी एच एस प्रणाय ने कड़े मुकाबले में भारत के ही प्रियांशु रजावत को 20-22, 21-14, 21-14 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रेंकीरेड्डी की जोड़ी ने लू चिंग याओ और यांग पो हॉन की जोडी को 21-14, 21-15 से हराकर पुरुषों के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। पुरूषों के सिंगल्‍स और डबल्‍स क्वार्टर फाइनल मुकाबले आज दोपहर खेले जाएंगे।

whatsapp