पुलिसिया थर्ड डिग्री कार्रवाई से परेशान हुए घायल लोगों से मिलने पहुंचे सांसद अजय मंडल

IMG 20240621 WA0129

भागलपुर के गोराडीह थाना क्षेत्र में 14 जून को सुमेश मंडल की धारदार हथियार से गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई थी, जिसको लेकर अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस एड़ी चोटी एक करती थी वहीं दो दिन पहले 7 लोगों को गोराडीह पुलिस ने पूछताछ के लिए 2:00 बजे रात में ही सातों लोगों को थाने पर बुलाया था उसके बाद जमकर पिटाई शुरू कर दी थी,पुलिस ने पूछताछ के क्रम में सबों को हाथ पैर बांधकर करंट लगाकर जमकर पिटाई की फिर भी किसी ने कुछ नहीं कबूला तो एक युवक के प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डालकर थर्ड डिग्री इस्तेमाल करते हुए जमकर पिटाई की, गोराडीह पुलिस के इस रवैया से पूरा इलाका सदमे में आ गया है क्रूर पुलिसिया कार्रवाई के थर्ड डिग्री अप्लाई करने से सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए थे जिसका इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा था जिससे मिलने सांसद अजय मंडल पहुंचे और उन्होंने कहा कि जल्द न्याय मिलेगा और दोषियों को सजा मिलेगी।

पूछताछ के लिए पुलिस ने जिन लोगों को उठाया था उसमें गोराडीह गांव से ही धनेश्वर दास अंबेडकर दास फुलेश्वर दास संजीत दास कन्हैया दास जी 14 दास और संतोष दास हैं वहीं गोराडीह थाना अध्यक्ष शांता सुमन और एसआई विनोद कुमार के खिलाफ इन लोगों ने यह सारी बातें कहीं वही सभी घायल का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है वहीं एक युवक को गोराडीह थाने में ही अभी तक रखा गया है जब पीड़ित सातों युवक ने मीडिया से बात की तो उनके आंख भर आए और उन्होंने दबे ज़ुबानी में कहा कि बड़ा बाबू और छोटा बाबू दोनों ने एक रूम में बंद कर हम लोगों को जानवर की तरह पीटा जबकि हम लोग निर्दोष हैं, अब सवाल यह उठता है कि इस तरह की बर्बरता पूर्ण पुलिस का रवैया कहां तक सही है।

पुलिस की थर्ड डिग्री मार तो आपने सुनी ही होगी जब कोई सीधे नहीं कुछ कबूलता है तो पुलिस को थर्ड डिग्री इस्तेमाल करना पड़ता है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.