Bihar

पुलिस विभाग में बदल जाएगा छुट्टी लेने का सिस्टम, अब पेन-पेपर मोड में नहीं मिलेगा अवकाश; जानिए क्या है नया रूल

Google news

बिहार पुलिस में काम करने वाले सिपाही से लेकर बड़े अधिकारियों तक के लिए यह काफी काम की खबर है। अब उनके छुट्टी लेने के तरीके में बड़ा बदलाव किया गया है। अब पेन और पेपर के जरिए छुट्टी नहीं मिलेगी बल्कि उन्हें छुट्टी लेने के लिए ऑनलाइन तरीके से आवेदन करना होगा। यह व्यवस्था कल यानी 1 अगस्त से शुरू होने जा रही है।

दरअसल, बिहार पुलिस में सिपाही से लेकर बड़े अधिकारियों तक को छुट्टी के लिए अब से ऑनलाइन मोड में अप्लाई करना होगा। 1 अगस्त से यह सिस्टम लागू होगा। इस संबंध में सभी कर्मचारियों को जानकारी दे दी है। बताया जा रहा है कि नई व्यवस्था का पहले 10 दिनों तक ट्रायल होगा। सबकुछ सही रहने के बाद इसे रेगुलर कर दिया जाएगा।

बिहार पुलिस में एक अगस्त से छुट्टी की स्वीकृति का नया मॉड्यूल एचआरएमएस (ह्यूमन रिर्सोसेज मैनेजमेंट सिस्टम) लागू किया जा रहा है। बिहार पुलिस मुख्यालय ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। इसके दायरे में करीब एक लाख पुलिसकर्मी व पदाधिकारी आएंगे। आदेश के अनुसार, एक से दस अगस्त तक नई व्यवस्था ट्रायल के आधार पर चलाई जाएगी। इसके बाद 11 अगस्त से कागजी आधार यानी ऑफलाइन मोड में अवकाश स्वीकृति पूरी तरह बंद हो जाएगी।

बताया जा रहा है कि  नई व्यवस्था के जरिए थाना से लेकर कार्यालयों में पदस्थापित पुलिसकर्मियों व पदाधिकारियों की छुट्टी पर नजर रखना आसान होगा। इससे पारदर्शिता भी बढ़ेगी।  एक से दस अगस्त तक नई व्यवस्था ट्रायल के आधार पर चलाई जाएगी। इसके बाद 11 अगस्त से कागजी आधार यानी ऑफलाइन मोड में अवकाश स्वीकृति पूरी तरह बंद हो जाएगी।

आपको बताते चलें कि नई व्यवस्था में सभी पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को एचआरएमएस पोर्टल पर अपने इंप्लाई आइडी से लाग-इन करना होगा। इसके लिए मोबाइल पर ओटीपी मिलेगा।अवकाश की आनलाइन आवेदन करते ही यह सक्षम प्राधिकार के पास पहुंच जाएगा। इसके दायरे में सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर रैंक एवं समकक्ष तक सभी पुलिस पदाधिकारी, बिहार सचिवालय सेवा के लिपकीय सेवा के सदस्य तथा सचिवालय संवर्ग के कर्मी, अनुसचिवीय पदाधिकारी एवं कर्मी आएंगे।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण