Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पुलिस स्टेशन में आमने-सामने हूए सूचना सेठ और पति

ByKumar Aditya

जनवरी 15, 2024
suchana seth 1704784498 jpg

चार साल के बेटे की हत्या की आरोपी एआई स्टार्ट अप सीईओ सूचना सेठ के पति वेंकट रमन ने गोवा पुलिस के सामने अपने बयान दर्ज कराए हैं।उन्होंने कहा कि सूचना सेठ ने बीते पांच हफ्ते से बच्चे से मिलने नहीं दिया था। वेंकट रमन की सूचना सेठ के साथ पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में 15 मिनट तक बातचीत हुई। बच्चे की हत्या के बाद पहली बार दोनों आमने-सामने आए।

सूचना सेठ ने वेंकट रमन पर आरोप लगाए। वहीं, वेंकट ने कहा कि सूचना ने ही उसके खिलाफ कोर्ट और पुलिस में आवेदन दायर किया था। बातचीत के दौरान सूचना हर बात के लिए वेंकट को जिम्मेदार ठहराती रही।

वेंकट रमन जांच अधिकारी (आईओ) परेश नाइक के समक्ष अपना बयान दर्ज कराने बेंगलुरु से कलंगुट पुलिस स्टेशन पहुंचे थे। सूचना सेठ ने उत्तरी गोवा के कैंडोलिम में एक सर्विस अपार्टमेंट में अपने चार साल के बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। सूचना सेठ के पति वेंकट ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया। उनके वकील ने कहा कि रमन बेटे के न रहने से परेशान थे।

वकील ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि हत्या किस वजह से हुई। केवल सूचना सेठ ही बता सकती है कि उसने ऐसा क्यों किया।