कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता सुमन कुमार मल्लिक ने सूबे बिहार में आये दिन पुल-पुलिया के गिरने की घटना पर चिंता व्यक्त किया हैं। श्री मल्लिक ने कहा की देखते-देखते मिटटी के टीले की तरह पुलों का ढह जाना आश्चर्यजनक हैं और इससे जहाँ निरीह लोगों की जाने चली जाती हैं, वही दूसरी तरफ करोड़ों-अरबों की राष्ट्रीय संपति की भी क्षति हो रही है जो अत्यंत ही दुखद हैं।
मल्लिक ने आये दिन पुलों के गिरने की घटना पर राजनीतिक दलो द्वारा आरोप-प्रत्यारोप को हास्यास्पद बतलाया हैं। उन्होंने कहा की सत्ता और विपक्ष के सभी नेता जानते हैं की इसके गिरने का मूल कारण क्या हैं। उन्होंने कहा की भ्रष्टाचार की नींव पर हुए निर्माण का भविष्य ऐसा ही होता हैं। श्री मल्लिक ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से मांग किया है की माननीय जन प्रतिनिधियों के विकास राशि से निर्माण होने वाले पुल-पुलिया भी पथ निर्माण विभाग के देख रेख में हो।
मल्लिक ने कहा की कांग्रेस की अपनी जब तक सरकार रही इस तरह की घटनायें नहीं घटती थी। उन्होंने कहा की सब कुछ जानने – समझने वाले सत्ता और विपक्ष के नेता आरोप प्रत्यारोप की राजनीति छोड़ कर समस्या का स्थायी और ईमानदार पहल करें।