भागलपुर : अंग प्रदेश वासियों का काफी पुराना सपना अब पूरा हो गया है। 16 जनवरी 2023 को पहली बार भागलपुर होकर तेजस राजधानी एक्सप्रेस ठहराव के बाद गुजरेगी। इसके लिए मालदा डिवीजन और स्थानीय रेल प्रशासन स्तर से स्वागत की तैयारी है। यह मांग काफी समय से लोगों द्वारा अलग-अलग माध्यमों से की जाती रही है। अगरतला से खुलकर आनंद विहार तक जाने वाली 20501 तेजस राजधानी एक्सप्रेस 16 जनवरी को 6.25 मिनट पर भागलपुर स्टेशन पर पहुंचेगी। 5 मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन आनंद विहार के लिए रवाना हो जाएगी।
16 जनवरी को भागलपुर आने वाली राजधानी एक्सप्रेस अगरतला से सुबह 15 जनवरी को शाम 3.10 बजे खुलेगी। यह ट्रेन दूरे दिन यानि 16 जनवरी को भागलपुर 6.25 बजे शाम को पहुंचेगी। इसके पूर्व यह ट्रेन मालदा में ठहराव के साथ खुलेगी। भागलपुर से खुलने के बाद तेजस राजधानी जमालपुर, पटना और दीन दया उपाध्याय जंक्शन होते हुए अन्य डिवीजनों के स्टेशनों पर रुकते हुए आनंद विहार जाएगी। ट्रेन का 15 स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। भागलपुर होकर राजधानी एक्सप्रेस चलाने की मांग पिछले 15 वर्षों से हो रही थी।
मालदा डिवीजन के डीआरएम विकास चौबे ने बताया कि मालदा डिवीजन के रेल यात्रियों के लिए काफी अच्छी बात है। काफी समय से लोगों की मांग को पूरा किया गया है। ट्रेन को लेकर जो कार्यक्रम तय होगा, उसकी जानकारी दी जाएगी।
अगरतला तक जाने वाली में सीटों की स्थिति
तिथि थ्री एसी टू एसी फर्स्ट एसी
17 जनवरी 11 वेटिंग 6 वेटिंग 2 वेटिंग
24 जनवरी 16 वेटिंग 2 वेटिंग 2 वेटिंग
31 जनवरी 27 सीट 6 सीट 2 वेटिंग
7 फरवरी 51 सीट 13 सीट 2 सीट
14 फरवरी 91 सीट 36 सीट 4 सीट
21 फरवरी 82 सीट 29 सीट 3 सीट
आनंद विहार जाने वाली में सीटों की स्थिति
तिथि थ्री एसी टू एसी फर्स्ट एसी
16 जनवरी 7 वेटिंग 4 वेटिंग 4 वेटिंग
23 जनवरी 8 वेटिंग 5 वेटिंग 2 वेटिंग
30 जनवरी उपलब्ध 12 सीट 1 वेटिंग
6 फरवरी 1 वेटिंग 4 सीट 1 सीट
13 फरवरी 116 सीट 24 सीट 3 वेटिंग
20 फरवरी 129 सीट 7 सीट 4 वेटिंग