पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर काम जारी,यहां से जल्द उड़ान शुरू होगी:केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट

20231224 101523

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शनिवार को पूर्णिया में संवाददाताओं से कहा कि पीएम मोदी की गारंटी वाली सरकार में देश की चौमुखी उन्नति हो रही है। पीएम की सोच है कि हवाई चप्पल पहनने वाला हवाई जहाज पर चढ़ेगा। पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर काम जारी है। यहां से जल्द उड़ान शुरू होने वाली है। उड़ान योजना के तहत केन्द्र सरकार तीन सालों तक क्षति पूर्ति भी देती है। यदि पूर्णिया में एयरलाइन में 50 सीट है और पांच सीट पर यात्री मिले शेष सीट पर यात्री नहीं हैं तो इसकी क्षतिपूर्ति भी केन्द्र सरकार देगी। यह तीन सालों तक होगा। पूर्णिया सर्किट हाउस में देर शाम वह ये बातें प्रेस कान्फ्रेंस में बोल रहे थे। वो विकसित भारत संकल्प यात्रा तहत शनिवार को पार्टी के कार्यक्रम में भाग लेने पूर्णिया पहुंचे थे।

उन्होंने कहा कि एनएच का जाल बिछाया जा रहा है। जिले के गांवों के लोगों के बीच सड़क, राशनी, पानी सभी मामले में स्थिति बदली है। देश का पिछले नौ सालों में कितना कायाकल्प हुआ है। विकसित भारत यात्रा में क्या काम हो रहा है। पी एम जन धन योजना, पीएम सुरक्षा योजना, पीएम आवास योजना, किसान योजना है। सबसे बड़ी योजना जल जीवन मिशन के अंदर काम हो रहा है। इस मामले में केन्द्र सरकार की ओर से अलग अलग जगहों पर बड़ी राशि यानी एक हजार से लेकर कई हजार करोड़ तक की राशि दी जा रही है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts