सीमांचल के मखाना से अयोध्या स्थित रामलला को भोग लगेगा। पूर्णिया, अररिया,कटिहार और किशनगंज जिले के मखाना व्यापारियों के पास उत्तर प्रदेश के दर्जनों जिलों के छोटे-बड़े व्यापारी उत्तम क्वालिटी के मखाना खरीदने के लिए पिछले दो माह पहले से ही पहुंच रहे हैं।
कई रामभक्त निशुल्क रामलला को मखाना एवं मिथिलांचल के पान, मखाना और पाग भी भेज रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद के पूर्णिया जिलाध्यक्ष पवन पोद्दार कहते हैं कि मखाना काफी शुद्ध माना जाता है। इसे साधु संत कई रूप में प्रयोग करते हैं। प्रभु श्री राम को भोग लगाने के अलावा इसका खीर भी बनाकर प्रसाद के रूप के चढ़ाया जाता है। मखाना के डिमांड में काफी इजाफा हुआ है। ज्योतिषाचार्य बमशंकर झा कहते हैं कि मखाना शुद्धता जुड़ी हुई सामग्री है। भोग लगाने के लिए यह काफी शुद्ध भी माना जाता है। यूपी समेत कई राज्यों में इसकी मांग है।