Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पूर्णिया : पत्नी की हत्या कर खुद को भी खत्म किया

ByKumar Aditya

मई 5, 2024
20240505 114556

हाउसिंग कॉलोनी में शुक्रवार की रात एक सनकी पति ने पत्नी की हत्या कर दी और उसके बाद अपना गला रेतकर खुदकुशी कर ली। युवक को शक था कि उसकी पत्नी का किसी से अवैध संबंध का शक था। इसी शक में उसने पहले गला दबाकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर अपना भी चाकू से गला रेत लिया।

परिजनों ने बताया कि शुक्रवार देर रात घर में पति-पत्नी के बीच कलह हुआ और पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद अपनी भी जान दे दी। मृतका की पत्नी चांदनी खातून (24 वर्ष) और मृतक पति नसरुद्दीन खान (26 वर्ष) था। घटना की सूचना के बाद केहाट थाना की पुलिस हाउसिंग कॉलोनी पहुंची और मौके पर से एक चाकू बरामद किया है।

परिजनों ने बताया कि डेढ़ वर्ष पूर्व नसरुद्दीन की शादी चांदनी से हुई थी। दोनों को अबतक कोई संतान नहीं हुआ था। मृतक के बड़ा भाई कमरुद्दीन ने बताया कि करीब छह महीने से उसके भाई और पत्नी के बीच झगड़े होते थे। उसके भाई को शक था कि उसकी पत्नी का किसी पुरुष से अवैध संबंध है। शुक्रवार रात भाई के घर में शोरगुल से उसकी नींद टूटी। जब वह भाई के घर के अंदर गया तो देखा नसरुद्दीन गेट के पास जमीन पर जख्मी हालत में पड़ा था और उसकी पत्नी अचेता अवस्था में बिछावन पर थी। दोनों को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मामले में सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि इस मामले में परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नही लगाया है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजन को सुर्पुद कर दिया गया है।