पूर्णिया: मानसून के बिहार में प्रवेश करने के बाद पूर्णिया में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश की वजह से क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति बन गई है। इस वजह से अमौर प्रखंड के तरबरी, चौका, कपरिया, बनगामा, ज्ञानडोव, सिमलबाड़ी, नगरा टोल पैठान टोल, रंगरैय्या, लालटोली समेत कई अन्य गांवों में बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुस गया है।
स्टेट हाईवे 99 पर हलालपुर चौक से पैठान टोली जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क में कई जगहों पर सड़क टूट गया है। कई जगह 2 फुट ऊपर तक पानी बह रहा है। पैठान टोली से सिमलबाड़ी जाने वाली सड़क पर भी संपर्क भंग हो गया है। रंगरैया लालटोली पंचायत के छोटा लालटोली, बड़ा लाल टोली, खेमरिया, रंगरैया, भागताहिर, सुरजापुर, बासोल, बावनडोव, हरिपुर पंचायत के हरिपुर, शर्मा टोली सहित खारी महीनगांव पंचायत के खारी, बासोल आदि गांव में बाढ़ का पानी घुस चुका है।
एसएच 99 सड़क में पलसा चौक से लाल टोली जाने वाली सड़क के ऊपर जगह-जगह बाहर पानी से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा अब तक कोई तरह का उपाय नहीं किए जाने को लेकर लोगों में आक्रोश दिख रहा है। दास नदी से भरगामा गांव में लोगों के घरों में पानी घुस चुका है। समाजसेवी सायक आलम ने बताया कि बाढ़ की सूचना सीओ अमौर, बीडीओ एवं एसडीओ से लेकर वरीय पदाधिकारी को दी गई है लेकिन अब तक किसी तरह की कोई सरकारी मदद नहीं मिल पाने से लोगों में आक्रोश दिखाई पड़ रहा है।