Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पूर्णिया में सड़क दुर्घटना में पीरपैंती के युवक की मौत

ByKumar Aditya

मई 4, 2024
Accident

अझोकोपा-छर्रापट्टी सड़क पर शुक्रवार की दोपहर सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। घटना में दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। मृत युवक भागलपुर जिला के पीरपैंती थाना अंतर्गत सुंदरपुर निवासी रोबिन रजक (25) था।

पीड़ित परिजनों ने बताया कि मृत युवक तीन दिन पहले ही अपने ससुराल टीकापट्टी थाना क्षेत्र के छर्रापट्टी गांव आया था। शुक्रवार दोपहर बाद अपने रिश्तेदार राहुल कुमार के साथ बाइक से बिरौली बाजार गया था। बाजार से वापस ससुराल आने के क्रम ने उसकी बाइक जुगाड़ गाड़ी की चपेट में गई।

इसके बाद परिजनों के सहयोग से दोनों युवकों को रेफरल अस्पताल रूपौली पहुंचाया गया जहां मौजूद चिकित्सक ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। वही गंभीर रूप से घायल दूसरा युवक छर्रापट्टी गांव निवासी राहुल कुमार (18) का प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।