पटना। पूर्णिया सदर थाने के तत्कालीन थानेदार (थाना प्रभारी) संजय कुमार सिंह के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने आय से अधिक संपत्ति (डीए) का केस दर्ज किया है।2009 बैच के दारोगा से प्रोन्नति पाकर थानेदार बनने से लेकर अब तक इनके पास वास्तविक आय के मुकाबले 61 फीसदी अधिक यानी 50 लाख 89 हजार रुपये के अवैध आय का मामला दर्ज किया गया है। इससे संबंधित एफआईआर हाल ही दर्ज कर ईओयू ने आगे की जांच शुरू कर दी है।
इनकी अवैध कमाई का खुलासा 11 अक्टूबर 2022 को उस समय हुआ, जब डीए केस में पूर्णिया के तत्कालीन एसपी दया शंकर के ठिकानों पर विशेष आर्थिक इकाई (एसवीयू) की टीम ने छापेमारी की थी। इसके बाद इनके पूर्णिया के शांति नगर में मौजूद किराए के फ्लैट में भी छापेमारी की गई, जिसमें 9 लाख 85 हजार रुपये नगद बरामद हुए थे। इसके बाद से इनकी वास्तविक आय की जांच शुरू की गई। छापेमारी के बाद जब इनकी अवैध कमाई की बात सामने आई, तो इन्होंने पत्नी अर्पणा कुमारी के ट्यूशन पढ़ाने को अपनी अतिरिक्त कमाई का माध्यम बताया। इसे आधार बनाते हुए ये 2019 से पत्नी के नाम पर आयकर रिटर्न भी भरते आ रहे हैं लेकिन जांच में पाया गया कि इनकी पत्नी पूरी तरह से घरेलू महिला हैं।