Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पूर्व मंत्रियों के विभागों की जांच पर कांग्रेस का बड़ा बयान, कहा : हॉर्सट्रेडिंग मामले की भी हो जांच

ByLuv Kush

फरवरी 17, 2024
IMG 9919

कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता शकील अहमद खान ने पूर्व मंत्रियों के कार्यकाल की समीक्षा फैसले का स्वागत किया है लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार के बस कुछ चेहरे बदले हैं लेकिन तंत्र नहीं है। पिछले सरकार में गड़बड़ी हुई तो सीएम नीतीश कुमार ही थे।

इसके साथ ही शकील अहमद खान ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि सिर्फ मंत्रियों की क्यों अधिकारियों भी जांच होनी चाहिए। सभी की जांच हो तो बेहतर है। अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की भी जांच होनी चाहिए। ये सिर्फ कहने के लिए हैं, होना कुछ भी नहीं है।

वहीं, विधायकों की खरीद-फरोख्त की जांच EOU को सौंपे जाने के सवाल पर शकील अहमद खान ने कहा कि फ्लोर टेस्ट से पहले तो मैंने जेडीयू के विधायकों को डरा हुआ और खौफ में देखा है, वो खुद परेशान थे। तोड़ने की बातें तो बिहार कांग्रेस के विधायकों के साथ हो रही थी लेकिन हुआ क्या? उन्होंने दो टूक अंदाज में कहा कि जांच जरूर होनी चाहिए लेकिन सरकार अपनी नौकरी के वादे से पीछे न हटे।