पूर्व मंत्री स्व0 महावीर चौधरी के जयंती कार्यक्रम में शामिल हुये मुख्यमंत्री
पटना, 02 नवम्बर 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी के सरकारी आवास 2, पोलो रोड, पटना जाकर उनके पिता एवं पूर्व मंत्री स्व0 महावीर चौधरी के 95वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुये। मुख्यमंत्री ने स्व0 महावीर चौधरी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसिद्ध बांसुरी वादक डॉ० मुजतबा हुसैन एवं उनकी टीम ने अपनी प्रस्तुति दी ।
इस अवसर पर बिहार विधान परिषद् के सभापति श्री देवेश चन्द्र ठाकुर, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।