पूर्व मेयर डॉ. वीणा यादव गुरुवार को कोर्ट में उपस्थित नहीं हुईं। पॉक्सो की विशेष अदालत ने उन्हें 2017 के कांड में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का आदेश दिया था। इसको लेकर पहले समन और फिर उनके विरुद्ध कोर्ट ने जमानती वारंट भी जारी किया था। पूर्व मेयर को कोर्ट में उपस्थित होने के लिए अगली तारीख 26 जुलाई दी गई है।
पॉक्सो के उक्त कांड में डॉ. वीणा यादव की उपस्थिति को लेकर उन्हें पहले समन जारी किया गया और फिर जमानती वारंट भी निकला। पुलिस ने अभी तक समन और वारंट के तामिला की रिपोर्ट कोर्ट में नहीं सौंपी है। कोर्ट ने बरारी थाना के थानेदार और उक्त कांड के आईओ को वारंट का तामिला कराने के बाद रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया था। पर अभी तक तामिला रिपोर्ट नहीं सौंपी गई है। ऐसे में पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध भी कोर्ट कार्रवाई कर सकती है। गौरतलब है कि सितंबर 2017 में वीणा यादव के गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली नाबालिग छात्रा की मां ने केस दर्ज कराया था। उन्होंने पुलिस को बताया था कि वहां खाना बनाने वाले संजय ने उनकी बेटी के साथ छेड़खानी की। उक्त मामले में वीणा यादव ने खुद को निर्दोष बताया और कहा कि अदालत का वह सम्मान करती हैं।