Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक

ByKumar Aditya

अगस्त 11, 2024 #Natwar Lal
kns jpeg

पूर्व विदेश मंत्री के. नटवर सिंह का शनिवार देर रात निधन हो गया। 95 वर्षीय नटवर सिंह गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को उनके के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया।

पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “नटवर सिंह जी के निधन से दुख हुआ। उन्होंने कूटनीति और विदेश नीति की दुनिया में समृद्ध योगदान दिया। वह अपनी बुद्धि के साथ-साथ विपुल लेखन के लिए भी जाने जाते थे। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।”

कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में शामिल रहे नटवर सिंह ने मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए-वन सरकार के दौरान 2004-05 के दौरान विदेश मंत्री का कार्यभार संभाला, उन्होंने पाकिस्तान में भारत के राजदूत के रूप में भी काम किया था और 1966 से 1971 तक तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यालय से जुड़े रहे थे।

नटवर सिंह को 1984 में पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया। उन्होंने अपनी आत्मकथा ‘वन लाइफ इज़ नॉट इनफ’ सहित कई किताबें लिखीं जो राजनीतिक हलकों में काफी चर्चित हुई।