पूर्व IAS और CM नीतीश कुमार के करीबी मनीष वर्मा जेडीयू में शामिल, जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने सदस्यता पर्ची सौंपी

IMG 20240710 074942 jpg

पूर्व IAS और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी मनीष वर्मा जेडीयू में शामिल हो गए. मंगलवार को पटना स्थित जदयू कार्यालय में जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने उन्हें सदस्यता पर्ची सौंपी. बिहार जेडीयू प्रमुख उमेश कुशवाहा ने बताया कि वर्मा 2000 बैच के अधिकारी थे और बिहार के सीएम के सलाहकार रह चुके हैं. कुशवाहा ने वर्मा को जेडीयू में शामिल होने पर बधाई दी.

 

जेडीयू प्रमुख ने दावा किया कि वर्मा पार्टी को मजबूत करेंगे. सदस्यता के दौरान जदयू कार्यालय में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, मंत्री विजय चौधरी और रामबचन राय मौजूद रहे. मनीष वर्मा ने सीएम नीतीश कुमार को महत्वपूर्ण पद देने के लिए धन्यवाद दिया मनीष वर्मा ने सदस्यता पर्ची मिलने के बाद कहा कि वह भावनाओं से अभिभूत हैं. उन्होंने कहा कि वह वैसा ही महसूस कर रहे हैं जैसा उन्होंने आईएएस के लिए क्वालीफाई करने के समय महसूस किया था. वर्मा ने संजय झा और अन्य जेडीयू शीर्ष नेताओं को उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने दावा है कि कुछ मीडिया रिपोर्टों में संदेहास्पद आंकड़े पाए गए हैं और कहा गया है कि वह नालंदा के निवासी हैं और हाथ में बोरा/झोला लेकर सरकारी स्कूल में पढ़े हैं. मनीष वर्मा ने कहा कि उन्होंने पटना के लोयोला हाई स्कूल में पढ़ाई की. वे आईआईटी दिल्ली से पास हुए और बाद में 2000 में आईएएस के लिए चुने गए. ओडिशा में 10 से 12 साल तक काम किया. उन्होंने नक्सल प्रभावित मलाहागिरी के डीएम के रूप में काम किया, जहां एक अन्य डीएम को नक्सलियों ने अपहरण कर लिया था. जब उनके पिता बीमार पड़ गए तो उन्होंने प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन किया