पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता कम करने और वैकल्पिक ईंधन के उत्पादन को बढ़ाने की दिशा में तेजी से काम कर रही केंद्र सरकार आगे साल तक देशभर में एथेनॉल पेट्रोल पंप शुरू करने जा रही है। सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जवाब में उपरोक्त बात कही।
उन्होंने कहा कि सरकार सीएनजी, बॉयो फ्यूल, इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है। इससे लोगों को मंहगे पेट्रोल से राहत मिलेगी, पेट्रोलियम आयात कम होगा।