पेड़ से लटका मिला माले नेता का शव , पत्नि समेत 5 पर मामला दर्ज

20240715 14102620240715 141026

बिहार : जमुई में एक युवक का शव बरगद के पेड़ से लटका हुआ बरामद होने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। मामला जमुई के चिहरा थाना क्षेत्र के मरमोरिया गांव के टोला जंगल की है जहां बरगद के पेड़ से लटका हुआ एक युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान बरखुटिया गांव निवासी भाकपा माले कार्यकर्ता छोटेलाल मरांडी के रूप में की गई।

घटना की सूचना मिलते ही चिहरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल से मृतक का मोबाइल, चप्पल, मृतक का जैकेट और एक युवक का फोटो बरामद किया है। पुलिस फोटो वाले युवक की पहचान करने में जुट गई है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे माले नेता मनोज पांडेय ने हत्या की जांच की मांग की है। मृतक के पुत्र राजेश मरांडी ने बताया कि मेरे पिता बीते दिन घर से सुबह में बारमोरिया जाने की बात कह कर निकले थे।

घर से निकलने के बाद वह फिर वापस नहीं लौटे। रविवार की सुबह खबर मिली कि उनका शव बारमोरिया कमार टोला के पास बरगद के पेड़ से लटका हुआ है। मृतक के पुत्र ने बताया कि उसके पिता का संबंध उसकी मां से ठीक नहीं था। बीते अप्रैल महीने में उसकी मां किसी अन्य के साथ भाग गई थी और कुछ दिन बाद फिर वापस आ गई थी।

मामले में पंचायत भी हुआ था। इसके साथ ही गांव के कुछ लोगों के साथ भूमि विवाद चल रहा था जिसमें उन लोगों ने जान मारने की धमकी भी दी थी। मृतक के पुत्र ने थाना में अपनी मां समेत गांव के पांच लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया। इधर लोगों में भी मृतक के पत्नी के घटनास्थल पर नहीं आने को लेकर तरह तरह की चर्चा चल रही थी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts
whatsapp