NationalTOP NEWSTrending

पेन कार्ड कर बैठे हैं गुम, जानें दोबारा लेने का आसन तरिका

आपको भी है चीजें भूलने की आदक, खो बैठे हैं अपना PAN Card जानें क्या करना है जरूरी और कैसे मिलेगा दोबारा।

सरकारी दस्तावेजों में अहम माने जाने वाला और आपकी पहचान का बड़ा स्त्रोत कहा जाने वाला PAN Card अगर गुम हो जाए तो क्या होगा? शायद आपके जहन में भी इस तरह का सवाल आया होगा, अगर नहीं आया होगा तब भी आपके किसी करीबी या जानने वाले को तो जरूर आया होगा, हो सकता है उसके साथ ऐसा हुआ भी हो. अगर आपको चीजें रखकर भूलने की या चीजें गुम करने की आदत है तो आपके लिए ये खबर बहुत जरूरी है. अगर आप भी पेन कार्ड गुम कर बैठे हैं तो इसको दोबारा हासिल करने का तरीका बहुत आसान है।

कई बार अपने आइडेंटिट का गुम होना हमारे लिए दो तरह के मुश्किलें खड़ी कर सकता है. पहली इसके गुम होने से इससे जुड़े कई काम अटक सकते हैं या फिर उनमें गड़बड़ी हो सकती है. दूसरा- इसका किसी दूसरे हाथ में लगने से मिस यूज होना भी आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है।

गुम हो जाए PAN Card तो क्या करें?

1. कस्टमर सर्विस को सूचित करें:
अगर आपने इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का उपयोग किया है, तो तुरंत अपने बैंक खाते में लॉग इन करें और कस्टमर सर्विस को सूचित करें।

2. शाखा से संपर्क करें:
इसके साथ ही अपने बैंक की नजदीकी शाखा में जाएं और बैंक कर्मचारियों से भी मिलें. उन्हें आपकी स्थिति समझाएं और पेन कार्ड की गुम होने की सूचना दें।

3. ब्लॉक करें:
अगर आपने अपने बैंक से इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से अपने पेन कार्ड को गुम करने की सूचना दी है, तो आप उसे तुरंत ब्लॉक कर सकते हैं. इससे पेन कार्ड के मिस यूज का खतरा काफी हद तक खत्म हो जाता है।

4. आईडेंटिटी चेक करें:
अगर आपने पेन कार्ड के साथ आईडेंटिटी चेक या अन्य सुरक्षा सुविधा जोड़ी है, तो उन्हें भी चेक कर लें. क्योंकि इससे आपकी दिक्कत बढ़ सकती है।

ऐसे करें डुप्लीकेट PAN Card के लिए आवेदन
आप पेन कार्ड की गुम हो गया है या खो गया है आप कहीं इसे छोड़कर भूल गए हैं तो आपको दोबार डुप्लीकेट पेन कार्ड जारी करवाना होगा. इसकी प्रक्रिया बहुत ही आसान है।

ऑनलाइन अप्लाई करें डुप्लीकेट PAN Card 

  • पहले TIN-NSDL की वेबसाइट पर जाएं.
  • यहां “Changes or correction in existing PAN data/ Reprint of PAN card (No changes in existing PAN data)” विकल्प का चयन करें।

  • यहां सभी जरूरी डिटेल्स फिल करें. इनमें नाम, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर शामिल होगा.

  •   डिटेल्स भरने के बाद इसे सबमिट कर दें
  •  आपको एक टोकन नंबर मिलेगा. रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस पर एक एक्नोलेजमेंट भेजा जाएगा.
  •  आपको एप्लीकेशन को फिल करना जारी रखना होगा.
    –  Personal Details पेज पर पूछी गई सारी जानकारी भरनी होंगी
  • आप PAN एप्लीकेशन सबमिशन मोड का चयन करें
  •  इनमें forward application documents physically, submit digitally through e-KYC and e-sign प्रमुख रूप से शामिल होगा.
  • फिजिकल PAN card और e-PAN card में से किसी एक को चुनना होगा। इके लिए एक वैध ईमेल एड्रेस की जरूरत होगी.
  • कॉन्टैक्ट इंफॉर्मेंशन भरकर  डॉक्यूमेंट्स डिटेल भी पूरी करें.
  • अब एप्लीकेशन को सबमिट कर दें.
  •  आपको पेमेंट पेज का विकल्प आएगा.
  •  पेमेंट करने के बाद एक्नोलेजमेंट स्लिप भी मिलेगी.
  • पेमेंट करने के 15 से 20 वर्किंग दिनों में आपके पास आपका डुप्लीकेट PAN Card पहुंच जाएगा।
  • ये आपको आपके ईमेल एड्रेस पर ही मिल जाएगा साथ ही मेलिंग एड्रेस पर भी फिजिकली भी पहुंचेगा.

 


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी