Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पेरिस ओलंपिक : भारतीय हॉकी टीम का दमदार प्रदर्शन, पेनल्टी शूटआउट में ब्रिटेन को 4-2 से हरा सेमीफाइनल में पहुंची

ByKumar Aditya

अगस्त 4, 2024
20240804 173319 jpg

पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इंडिया ने ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हरा दिया। हालांकि नियमित समय (120 मिनट) के बाद मुकाबला 1-1 से बराबरी पर छूटा था।

शूटआउट में भारत ने किया कमाल, लगातार 4 गोल दागे

शूटआउट में भारत ने लगातार 4 गोल किए। ब्रिटेन की टीम सिर्फ दो गोल कर पाई। भारतीय गोलकीपर श्रीजेश जीत के हीरो रहे, जिन्होंने 2 गोल बचाए। भारतीय टीम की यह जीत इसलिए भी अहम है, क्योंकि टीम सिर्फ 10 खिलाड़ियों से खेल रही थी।

60 मिनट के खेल में 48 मिनट भारतीय डिफेंडर अमित रोहिदास मैच से बाहर रहे। उन्हें रेफरी ने 12वें मिनट में रेड कार्ड दिया था, हालांकि रेफरी का यह फैसला विवादों में आ गया। पूर्व भारतीय ओलंपियन जुगराज सिंह ने कहा कि इस फाउल के लिए यलो कार्ड देना ही काफी था। भारत अब सेमीफाइनल में जर्मनी या अर्जेंटीना से भिड़ेगा। पुरुष हॉकी के दोनों सेमीफाइनल 6 अगस्त को होने हैं।