पॉलिटेक्निक द्वारा 6 दिवसीय आनंद उत्सव खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, प्रमंडलीय आयुक्त ने किया विधिवत उद्घाटन
भागलपुर:पॉलिटेक्निक विभाग के द्वारा भागलपुर पॉलिटेक्निक मैदान में 6 दिवसीय प्रमंडलीय स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया यह आयोजन आनंद उत्सव के नाम पर आयोजित की गई है। जिसमें भागलपुर और मुंगेर के पॉलिटेक्निक के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी फुटबॉल एथलेटिक्स के अलावे कई 17 गेम आयोजित किए गए हैं। यह खेल 6 दिनों तक चलेगा। जिसका भी विधिवत उद्घाटन प्रमंडल आयुक्त संजय कुमार सिंह ने किया। वहीं इस छह दिवसीय आनंद उत्सव में पॉलिटेक्निक के छात्र एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने खेल का उमदा प्रदर्शन किया।
वही पॉलिटेक्निक भागलपुर के प्राचार्य ने बताया कि इस खेलकूद प्रतियोगिता में सफल हुए छात्र-छात्राओं को राज्य स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.