भागलपुर समेत पूरे बिहार में चिलचिलाती धूप की वजह से प्रचंड गर्मी की मार पड़ रही है, सड़कों पर लॉकडाउन जैसे हालात बन पड़े हैं तो वहीं लू की वजह से लोग घरों से बाहर निकलने से भी परहेज करते नजर आ रहे हैं, मौसम विभाग ने भागलपुर जिले को रेड जोन में रखा है तो वहीं स्ट्रांग हीट वेव को लेकर अलर्ट भी जारी किया है, मौसम का तेवर कुछ इस कदर है कि पिछले तीन दिनों से दोपहर के वक्त तापमान 42 डिग्री तक पहुंच जा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने 30 मई से 3 मई तक लू चलने का रेड अलर्ट जारी किया है।
आग उगलती गर्मी को देखते हुए भागलपुर जिला प्रशासन ने भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है तो वहीं सभी विद्यालयों में 10 बजे से शाम 4 बजे तक कक्षाएं संचालित करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ेगी इससे बचाव के लिए मेडिकल कॉलेज से लेकर स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट रखा गया है। जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने बताया कि गर्मी लगातार बढ़ रही है ऐसे में हम लोगों ने सुबह 10 : 30 से 4 विद्यालय के संचालन पर रोक लगा दिया है और लोगों से दोपहर 1:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक घर से बाहर न निकलने की अपील भी की है। डीएम ने कहां की सावधानी बरतते हुए लोग अपने सर को ढके, गीले कपड़े से मुंह पोछते रहें, ठंडी चीज खाएं और लू से बचें।
फिलहाल 3 मई तक गर्मी से राहत नहीं मिलने का अनुमान है। आने वाले दिनों में बढ़ती गर्मी को देखते हुए विद्यालय को बंद करने का आदेश भी जारी किया जा सकता है।