Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशी लेने के बाद आवास नहीं बनाना पड़ रहा महंगा

ByKumar Aditya

जून 7, 2024
images 59 scaled

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि लेकर आवास नहीं बनाना लाभुकों को महंगा पड़ रहा है। राशी लेकर आवास नहीं बनाने वालों पर प्रशासन का रुख कड़ा दिख रहा है।

ग्राम पंचायत गनगनियां वार्ड 8 के रहने वाले सुखदेव तांती की पत्नी नूतन देवी को प्रधानमंत्री आवास योजना में वित्तीय वर्ष 2019-20 में आवास बनाने हेतु प्रथम किस्त 40 हजार रुपये मिला था। राशी प्राप्त करने के बाद उसने आवास नहीं बनाया। जमीन बेचकर गनगनियां से धरहरा चली गयी। उन्हें नोटिस, नीलाम वाद होने के बाद कार्रवाई के डर से ली गई राशी 27 मई को विभाग को वापस कर दिया।

बीडीओ संजीव कुमार ने बताया कि पीएम आवास योजना में आवास के लिए राशी लेने के बाद आवास नहीं बनाने वाले गनगनियां के एक लाभुक ने राशी वापस की है। राशी लेकर आवास नहीं बनाने वाले 41 लाभुक पर निलाम वाद दायर किया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *