प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम भाजपा क्षेत्रीय प्रभारी, सोशल मिडिया रंजीत यादव ने अपने आवास पर सुना

IMG 20240630 WA0012

प्रधानमंत्री जी की मन की बात कार्यक्रम भाजपा क्षेत्रीय प्रभारी, सोशल मिडिया रंजीत यादव ने अपने आवास पर सुना

मेरे प्यारे देशवासियो, नमस्कार | आज वो दिन आ ही गया जिसका हम सभी फरवरी से इंतजार कर रहे थे | मैं ‘मन की बात’ के माध्यम से एक बार फिर आपके बीच, अपने परिवारजनों के बीच आया हूँ |”

“आज से फिर, एक बार, हम, ‘मन की बात’ में ऐसे देशवासियों की चर्चा करेंगे जो अपने कामों से समाज में, देश में, बदलाव ला रहे हैं |

हम चर्चा करेंगे, हमारी, समृद्ध संस्कृति की, गौरवशाली इतिहास की, और, विकसित भारत के प्रयास की |”

साथियो, फरवरी से लेकर अब तक, जब भी, महीने का आखिरी रविवार आने को होता था, तब मुझे आपसे इस संवाद की बहुत कमी महसूस होती थी |

लेकिन मुझे ये देखकर बहुत अच्छा भी लगा कि इन महीनों में आप लोगों ने मुझे लाखों संदेश भेजे |”

“‘मन की बात’ रेडियो प्रोग्राम भले ही कुछ महीने बंद रहा हो, लेकिन, ‘मन की बात’ का जो Spirit है देश में, समाज में, हर दिन अच्छे काम, निस्वार्थ भावना से किए गए काम, समाज पर positive असर डालने वाले काम – निरंतर चलते रहे |”

“साथियो, मैं आज देशवासियों को धन्यवाद भी करता हूँ कि उन्होंने हमारे संविधान और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर अपना अटूट विश्वास दोहराया है |”

आज 30 जून का ये दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है |

इस दिन को हमारे आदिवासी भाई-बहन ‘हूल दिवस’ के रूप में मनाते हैं |

“मेरे प्यारे साथियो, अगर मैं आपसे पूछूँ कि दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता कौन सा होता है तो आप जरूर कहेंगे – “माँ” |

हम सबके जीवन में ‘माँ’ का दर्जा सबसे ऊँचा होता है |”

“मैंने सभी देशवासियों से, दुनिया के सभी देशों के लोगों से ये अपील की है कि अपनी माँ के साथ मिलकर, या उनके नाम पर, एक पेड़ जरूर लगाएं |”

“माँ के नाम पेड़ लगाने के अभियान से अपनी माँ का सम्मान तो होगा ही होगा, धरती माँ की भी रक्षा होगी

” ‘मन की बात’ में आज मैं आपको एक खास तरह के छातों के बारे में बताना चाहता हूँ |

ये छाते तैयार होते हैं हमारे केरला में |”

“मेरे प्यारे देशवासियो, अगले महीने इस समय तक Paris Olympic शुरू हो चुके होंगे | मुझे विश्वास है कि आप सब भी Olympic खेलों में भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने का इंतजार कर रहे होंगे | मैं भारतीय दल को Olympic खेलों की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूँ |”

“हम सबके मन में Tokyo Olympic की यादें अब भी ताजा हैं | Tokyo में हमारे खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने हर भारतीय का दिल जीत लिया था |”

“और हाँ.. इस बार हमारा Hashtag #Cheer4Bharat है | इस Hashtag के जरिए हमें अपने खिलाड़ियों को cheer करना है… उनका उत्साह बढ़ाते रहना है | तो momentum को बनाए रखिए… आपका ये momentum…भारत का magic, दुनिया को दिखाने में मदद करेगा |”

इसमें भारतीय संस्कृति के अलग-अलग रंग शामिल होते हैं | हमारी फिल्में और कला जगत से जुड़ी चर्चाएं वहाँ भारतीय समुदाय के बीच बहुत लोकप्रिय हैं | मुझे तो यहाँ तक बताया गया है कि कुवैत के स्थानीय लोग भी इसमें खूब दिलचस्पी ले रहे हैं |”

“कुवैत सरकार ने अपने National Radio पर एक विशेष कार्यक्रम शुरू किया है | और वो भी हिन्दी में | ‘कुवैत रेडियो’ पर हर रविवार को इसका प्रसारण आधे घंटे के लिए किया जाता है |”

“साथियो, आज दुनियाभर में हमारी संस्कृति का जिस तरह गौरवगान हो रहा है, उससे किस भारतीय को खुशी नहीं होगी !”

इसी तरह जून के महीने में दो कैरेबियाई देश सूरीनाम और Saint Vincent and the Grenadines ने अपने Indian heritage को पूरे जोश और उत्साह के साथ celebrate किया | ”

“साथियो, इस महीने पूरी दुनिया ने 10वें योग दिवस को भरपूर उत्साह और उमंग के साथ मनाया है | मैं भी जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल हुआ था |”

“आज के समय की मांग है कि हम संस्कृत को सम्मान भी दें, और उसे अपने दैनिक जीवन से भी जोड़ें |

आजकल ऐसा ही एक प्रयास बेंगलुरू में कई और लोग कर रहे हैं |”

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.