‘प्रधानमंत्री के ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ संवाद कार्यक्रम में वैशाली में शामिल हुए केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते

IMG 20231217 WA0043

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार (16 दिसंबर,2023) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से संवाद किया । बिहार सहित देशभर में इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय स्तर के प्रतिनिधि भी शामिल हुए ।

‘प्रधानमंत्री के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम के दौरान बिहार के वैशाली जिले के पातेपुर प्रखण्ड के डडुआ ग्राम पंचायत में फग्गन सिंह कुलस्ते, केन्द्रीय स्टील एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री, भारत सरकार उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का उद्देश्‍य सरकार की प्रमुख योजनाओं में परिपूर्णता हासिल करना है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि व़े केन्द्रीय योजनाओं का लाभ उठाये।

कार्यक्रम स्थल पर केन्द्रीय मंत्री ने लाभर्थियों को तत्काल उज्जवला गैस कनेक्शन योजना के तहत लाभार्थियों के बीच गैस सिलेंडर तथा चूल्हा का वितरण किया। साथ ही लोगों को आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, केसीसी, स्वास्थ्य परीक्षण इत्यादि सुविधा मुहैया कराई गई। साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र, नाबार्ड, बैंक के अधिकारी,स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग में भारत सरकार द्धारा चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी। मोदी की गारंटी वाली गाड़ी को देख कर लोगों में खासा उत्साह देखा गया। मौके पर सभी ग्रामीणों और अन्य लोगों को भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने , भारत की एकता को सुदृढ़ करने, देश की रक्षा करने वालो को सम्मान करने तथा नागरिक होने का कर्तव्य निभाने को लेकर शपथ दिलाई गयी ।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.