‘प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षामंत्री सब आ रहे हैं बिहार… मैं यहां अकेला इन सब पर भारी पड़ रहा हूं’

GridArt 20240227 180208865

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज पटना में होने वाले रोड शो को लेकर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री रोड शो करें, हमने तो जॉब शो किया है। आप 8-10 बार बिहार आ चुके हैं लेकिन बिहार के लिए अगले पांच साल के लिए उनका क्या विज़न है यह नहीं बताया है। आपने जितने वादे कि थे उसमें से एक भी पूरे नहीं किए गए।

तेजस्वी अकेला सब पर भारी

खुद के अस्वस्थ होने के बाद भी चुनाव प्रचार करने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा बिहार और देश को स्वस्थ रखना है तो चुनाव प्रचार करना पड़ेगा। बिहार में प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, राजनाथ सिंह जी, जेपी नड्डा, नितीन गडकरी, अनेकों राज्यों के मुख्यमंत्री आ रहे हैं और मैं यहां अकेला इन सब पर भारी पड़ रहा हूं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि एक 34 साल के हम पूरे बिहार में घूम रहे हैं। 140 से अधिक सभा हमने की है। लेकिन उधर से प्रधानमंत्री जी पहुंच रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आ रहे हैं। अमित शाह आ रहे हैं। कई राज्यों के मुख्यमंत्री आ रहे हैं। लेकिन रोजगार पर कुछ नहीं बोल रहे हैं। एक 34 साल के नौजवान के सवालों का जवाब प्रधानमंत्री के पास नहीं है।

नरेंद्र मोदी के रोड शो पर तेजस्वी यादव ने कहा रोड शो करें या एयर शो करें। अभी तक आठ बार बिहार आ चुके हैं लेकिन उनके 5 साल की क्या उपलब्धि है इसे बताने का काम करें। एक भी चीनी मिल नहीं खुला है। महंगाई कम नहीं हुई है और रोजगार नहीं मिले हैं। वो आएंगे हिंदू मुसलमान बोलेंगे। लालू जी और तेजस्वी को गाली देंगे, चल देंगे।

सम्राट चौधरी ने कहा था कि प्रधानमंत्री के राज में 14 चीनी मिल को चालू किया जाएगा। इस पर तेजस्वी यादव ने कहा बोल देने से हो गया। जैसे एम्स बन गया दरभंगा का। एक ईंट नहीं लगा है अभी। वहीं पीएम पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी उड़ीसा गए अनुभवी प्रधानमंत्री हैं। 10 साल रह लिए उससे पहले गुजरात के तीन-तीन बार मुख्यमंत्री रह लिए। उड़ीसा में प्रधानमंत्री ने कहा कि जिला का कैपिटल भी नहीं पता मुख्यमंत्री (नवीन पटनायक) जी को। प्रधानमंत्री जी जिला का कैपिटल कब से हो गया।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.