प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज लक्षद्वीप के कावारत्ती में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे। 1,150 करोड़ रुपये से अधिक की इन परियोजनाओं में सबमैरिन ऑप्टिकल फाइबर केबल परियोजना, पेयजल आपूर्ति और बैटरी चालित सौर ऊर्जा परियोजना शामिल हैं।
लक्षद्वीप के बाद प्रधानमंत्री आज केरल में कोच्चि जाएंगे। वे आज दोपहर त्रिशूर में महिलाओं की व्यापक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा को स्त्री शक्ति समागम नाम दिया गया है। संसद के दोनों सदनों से महिला आरक्षण विधेयक सफलतापूर्वक पारित कराने पर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की केरल इकाई ने इसका आयोजन किया है।