प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की मुलाकात
मतदान संपन्न होने के बाद रविवार को दिल्ली दौरे पर गए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को सुबह 11:20 बजे के करीब प्रधानमंत्री आवास पहुंचे. पीएम नरेंद्र मोदी से उन्होंने मुलाकात की है. मतगणना के ठीक एक दिन पहले एनडीए के दो शीर्ष नेताओं की ये मुलाकात सियासी मायने में बेहद अहम मानी जा रही है. नीतीश कुमार के साथ राज्यसभा सांसद संजय झा भी मौजूद रहे हैं.
ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में भाजपा के कुछ और शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. गृह मंत्री अमित शाह से भी सीएम की मुलाकात हो सकती है. वहीं रविवार को दिल्ली गए मुख्यमंत्री सोमवार की शाम को ही वापस पटना लौटने वाले हैं. इधर मंगलवार को मतगणना की जाएगी और बिहार समेत देशभर में हुए मतदान के परिणाम सामने आ जाएंगे.
गौरतलब है कि बिहार में 40 सीटों पर घमासान हुआ है. एनडीए ने पिछली बार 40 में 39 सीटें जीती हैं. एक्जिट पोलों में इस बार एनडीए को बहुमत से अधिक सीटें जरूर मिलती नजर आ रही हैं लेकिन बिहार में एनडीए को कुछ सीटों पर नुकसान भी उठाना पड़ सकता है, ऐसी संभावना एक्जिट पोल में दिखाई गयी है. बता दें कि जदयू ने अधिकतर सीटों पर अपने मौजूदा सांसदों को ही टिकट थमाया था. अब परिणाम का इंतजार पार्टी को भी बेसब्री से है. सीएम नीतीश कुमार ने काफी मजबूती से चुनाव प्रचार भी किया था.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.