प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जी-7 देशों की बैठक में हिस्सा लेने इटली रवाना होंगे। इससे ठीक पहले वहां महात्मा गांधी की प्रतिमा को खालिस्तान समर्थकों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रधानमंत्री मोदी इसी प्रतिमा का उद्घाटन करने वाले थे।
खालिस्तान समर्थकों ने इस प्रतिमा की आधारशिला पर आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के समर्थन में नारे भी लिखे। हालांकि, अधिकारियों ने घटना की जानकारी मिलने के बाद इसे मिटा दिया। इटली ने दोषियों को चिह्नित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। भारतीय विदेश मंत्रालय में सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा है कि भारत ने इटली में महात्मा गांधी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाए जाने का मामला उठाया है। गांधी जी की प्रतिमा को ठीक कर दिया गया है।
जी7 सम्मेलन के लिए मोदी आज इटली रवाना होंगे
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी7 की बैठक में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार को इटली रवाना होंगे। वे पांचवीं बार इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में हिस्सा लेने जा रहे हैं, जबकि भारत इस सम्मेलन में 11वीं बार शिरकत करेगा। मोदी 14 जून को होने वाले आउटरीच सत्र को संबोधित करेंगे। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि जी-7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी की भागीदारी से पिछले वर्ष भारत की अध्यक्षता में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन के परिणामों पर चर्चा करने का अवसर मिलेगा। इटली के अपुलिया क्षेत्र के बोर्गो एग्नाजिया में 13-15 जून तक आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में यूक्रेन और गाजा की जंग के मुद्दे छाए रहने की संभावना है।