National

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने लोगों से आग्रह किया है कि वे ‘नमो एप’ पर जन मन सर्वेक्षण में भाग लें और पिछले दस वर्षों में हुई प्रगति के बारे में अपने विचार साझा करें

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने लोगों से आग्रह किया है कि वे ‘नमो एपपर जनमन सर्वेक्षण में भाग लें और पिछले दस वर्षों में हुई प्रगति के बारे में अपने विचार साझा करें। सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट में प्रधानमंत्री ने नागरिकों से कहा कि वे हेशटैग जनमन सर्वे का इस्‍तेमाल करते हुए सीधे अपनी फीडबैक उन्हें भेजें।

ये सर्वेक्षण राष्‍ट्र की प्रगति और विकास के बारे में लोगों को अपनी राय व्‍यक्‍त करने का उत्‍कृष्‍ट मंच प्रदान करता है।

भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि लोग सरकारी कार्यक्रमों, अपने निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों और संसद सदस्‍यों के कार्य निष्‍पादन जैसे अनेक मुद्दों पर अपनी फीटबैक साझा कर सकते हैं। उन्‍होंने सभी से आग्रह किया कि वे इस सर्वेक्षण में भाग लें और नये भारत की विकासगाथा का हिस्‍सा बने।

Recent Posts