Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व शेर दिवस की बधाई दी, शेरों की संख्या वृद्धि पर जताई खुशी

ByKumar Aditya

अगस्त 10, 2024
GettyImages 1468536392 jpg

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज विश्व शेर दिवस पर वन्य जीव संरक्षण से जुड़े सभी लोगों को एक्स हैंडल पोस्ट पर बधाई दी है। साथ ही फरवरी 2024 में अंतरराष्ट्रीय बिग कैट एलायंस की स्थापना के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी का भी जिक्र किया है। यह स्थापना राजसी बड़ी बिल्लियों की रक्षा के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराती है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सभी वन्यजीवप्रेमियों को गिर राष्ट्रीय उद्यान की यात्रा और गुजरात के लोगों के आतिथ्य का अनुभव करने करने के साथ शेर की रक्षा के लिए किए गए प्रयासों को देखने के लिए आमंत्रित किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा है, ”विश्व शेर दिवस पर मैं शेर संरक्षण के लिए काम करने वाले सभी लोगों की सराहना करता हूं और इन राजसी बड़ी बिल्लियों की रक्षा करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराता हूं। भारत, जैसा कि हम सभी जानते हैं, गिर, गुजरात में एक बड़ी शेर आबादी का घर है। इन वर्षों में उनकी संख्या में काफी वृद्धि हुई है, जो बहुत अच्छी खबर है।”