पटना। प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक के रिजल्ट में अभी देरी होगी। बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार ने बताया कि आदेश प्राप्त होने और आरक्षण रोस्टर क्लीयर होने के बाद ही रिजल्ट घोषित किया जाएगा। हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक के छह हजार पदों के लिए परीक्षा ली गई थी।
25 हजार शिक्षक परीक्षा में शामिल हुए थे। प्रधान शिक्षकों के 40 हजार पदों के लिए सवा लाख ने परीक्षा दी थी।