कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज झारखंड एक दिवसीय दौरे पर पहुंच रही है प्रियंका गांधी पहले गोड्डा के मेला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगी और अपने प्रत्याशी प्रदीप यादव के पक्ष में लोगों से वोट की अपील करेगी. वहीं दूसरा कार्यक्रम रांची के नामकुम हाई टेंशन मैदान में जनसभा होना है जहां पर रांची लोकसभा सीट की प्रत्याशी यशस्विनी सहाय के लिए वोट की अपील करेंगी. इस मंच पर इंडिया गठबंधन के सभी बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे. जनसभा को लेकर कार्यक्रम स्थल पूरी तरह से तैयार है. प्रियंका गांधी को सुनने के लिए जनसभा से पहले पूरे मैदान की गहन जांच पुलिस की टीम के द्वारा और डॉग स्क्वायड की टीम के द्वारा किया गया।