Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

प्रियंका गांधी ने हाथरस हादसे पर उठाए सवाल

ByKumar Aditya

जुलाई 3, 2024
Priyanka Gandhi jpg

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में भगदड़ की घटना में 100 से अधिक लोगों के मारे जाने पर बुधवार को दुख जताया और सवाल किया कि इस दुखद घटना का जिम्मेदार कौन है? उन्होंने यह भी कहा कि लीपापोती करने की बजाय सरकार का दायित्व होता है कि कार्रवाई करे और ऐसे हादसों को रोकने की योजना तैयार करे, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।

कार्यक्रम के दौरान मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत

आपको बता दें कि हाथरस में मंगलवार को एक सत्संग कार्यक्रम के दौरान मची भगदड़ की इस घटना में 121 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। प्रियंका गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘अनुमति से 3 गुना ज्यादा भीड़, मौके पर प्रशासन नहीं, भीड़ मैनेजमेंट का इंतजाम नहीं, भीषण गर्मी से ​बचने का कोई उपाय नहीं, कोई मेडिकल टीम नहीं, घटना के बाद एंबुलेंस नहीं, मदद के लिए फोर्स नहीं, अस्पताल में डॉक्टर और सुविधाएं नहीं… लापरवाहियों की इतनी लंबी लिस्ट लेकिन किसी की कोई जवाबदेही नहीं।”

लीपापोती करने की बजाय सरकार कार्रवाई करे

उन्होंने सवाल किया कि हाथरस में जो दुखद घटना घटी, उसका जिम्मेदार कौन है? प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘कभी पुल गिरने से, कभी ट्रेन एक्सीडेंट से, कभी भगदड़ से सैकड़ों मौतें होती हैं। लीपापोती करने की बजाय सरकार का दायित्व होता है कि कार्रवाई करे और ऐसे हादसों को रोकने की योजना तैयार करे। मगर जवाबदेही तय होती नहीं है और ऐसे हादसे होते रहते हैं। यह बहुत दुखद स्थिति है।”