नवादा के वारिसलीगंज नगर के वार्ड संख्या 16 कोयरी टोला में 17 वर्षीया किशोरी ने मंगलवार को जहर खाकर जान दे दी। किशोरी ने प्रेमी राजू कुमार के घर पर पहुंच कर यह कदम उठाया। मृतका वारिसलीगंज के एक गांव की थी। प्रेमी द्वारा फेसबुक पर आपत्तिजनक फोटो वायरल करने से किशोरी आहत थी।
मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन वारिसलीगंज बाजार में सिलाई सीखने जाती थी। कुछ दिनों पहले उत्तर बाजार के कोयरी टोला निवासी राजू से बहन का प्रेम प्रसंग चल रहा था। पता चलने पर दोनों को मिलने पर पाबंदी लगा दी गई। लड़की पर पाबंदी से क्षुब्ध लड़के ने लड़की के फेसबुक अकाउंट से ही आपत्तिजनक फोटो वायरल कर दिया। लड़के की इस करतूत से शर्मसार लड़की ने प्रेमी के घर पहुंच विषपान कर लिया।