Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

प्रेमी को सिम देने के नाम पर बुलाकर प्रेमिका ने गोली से मरवाया

ByKumar Aditya

जनवरी 4, 2024
Firing Voice Of Bihar

सैदनगली थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात प्रेम प्रसंग में जींस कारीगर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रेमिका ने उसे बहाने से अपने घर बुलाया। इसके बाद युवती के भाई व पिता ने उसे गोली मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में प्रेमिका समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना सैदनगली क्षेत्र के गांव ढक्का कॉलोनी निवासी 23 वर्षीय उवैस पुत्र जफरुद्दीन मलिक दिल्ली में जींस कारीगर था। उवैस का गांव की एक युवती अक्शा से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के परिजन इस बात से नाराज थे। उवैस दो दिन पहले ही दिल्ली से घर आया था। पिता जफरुद्दीन का कहना है कि मंगलवार रात अक्शा ने सिम देने के बहाने उवैस को अपने घर पर बुला लिया। वहां अक्शा, उसके पिता इरशाद और भाइयों नवाजिश व अयान ने उवैस को पकड़ लिया और उसकी पिटाई करने लगे। इस बीच उवैस उनके चंगुल से छूटकर घर के बाहर तक आ गया। तभी उसे एक के बाद एक कई गोली मार दीं।