पीरी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बासुदेवपुर मसुदन में बीते छह मार्च को संदेहास्पद स्थिति में सतयुग राम के पुत्र मनीराम (65 वर्ष) की हत्या मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। कलयुगी बहु ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर ससुर की पीट-पीटकर और गला घोंटकर हत्या कर दी थी।
पुलिस की तफ्तीश में इसका खुलासा हुआ है। एसपी पंकज कुमार ने शनिवार को कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का उद्भेदन कर दिया।