Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘प्रेम की जंजीर में जकड़ा हुआ संसार…’, पीएम मोदी ने शेयर किया एक और राम भजन, आप भी सुनें

ByLuv Kush

जनवरी 19, 2024
IMG 8459 jpeg

पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम मंदिर को लेकर आए कई भजनों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें से कुछ भजन विदेशों में बनाए गए हैं।

अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी, 2024 को है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर का उद्घाटन करेंगे, जबकि फिलहाल वह विशेष अनुष्ठान पर हैं. उन्होंने इस बीच शुक्रवार (19 जनवरी, 2024) को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर कुछ भजन शेयर किए।

पीएम मोदी ने मशहूर गायक सुरेश वाडेकर और आर्या आंबेकर का राम भजन को लेकर एक पोस्ट किया. पीएम मोदी ने किए पोस्ट में लिखा, “अयोध्या में होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश प्रभु श्रीराम की भक्ति के रंग में सराबोर है. इसी भाव को सुरेश वाडेकर जी और आर्या आंबेकर जी ने अपने सुमधुर सुरों में पिरोया है।”

इंडिया के बाहर भी लोगों पर चढ़ा राम का रंग

राम धुन का रंग सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी देखने को मिला. सूरीनाम और त्रिनदाद-टोबैगो जैसे देशों में भी राम मंदिर को लेकर कई राम भजन लॉन्च किए गए. पीएम मोदी ने ऐसे ही कुछ भजनों की जानकारी एक्स हैंडल पर पोस्ट के जरिए दी. उन्होंने इन भजनों के लिंक्स साझा करते हुए लिखा, “रामायण के संदेश ने दुनिया भर के लोगों को प्रेरित किया है. यहां सूरीनाम और त्रिनिदाद और टोबैगो से कुछ भजन हैं।”

राम भजन  पहले भी कर चुके हैं शेयर

वैसे, पीएम नरेंद्र मोदी इससे पहले भी कई और गायकों के राम भजन शेयर कर चुके हैं. सबसे पहले उन्होंने 5 जनवरी 2024 को जुबिन नौटियाल का गाना शेयर करते हुए एक्स पर लिखा था, “भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा के सुअवसर पर अयोध्या के साथ पूरा देश राममय हो रहा है. राम लला की भक्ति से ओतप्रोत जुबिन नौटियाल, पायल देव और मनोज मुंतशिर का यह स्वागत भजन दिल को छू लेने वाला है…”. पीएम ने उसी रोज हंसराज रघुवंशी की ओर से गाए गए राम भजन को भी शेयर किया था और इस राम भजन की तारीफ की थी।