Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या कर शव को पेड़ से टांगने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

ByKumar Aditya

जुलाई 5, 2024
gaya ashish bharti scaled

गया के टेकारी में 5 दिन पूर्व एक युवक की हत्या कर टेकारी राज हाई स्कूल के छात्रावास के बाहर बेल्ट के सहारे पेड़ में टांग दिया था। मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए 2 आरोपी को गिरफ्तार है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक नाबालिग है। मामले की जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की दी। हत्या का कारण प्रेम प्रसंग है। उन्होंने बताया कि मृतक युवक के बड़ी बहन से आरोपी युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके कारण दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था।

इसी बीच प्रेमिका के भाई को रास्ते से हटाने के लिए अपने एक दोस्त के साथ मिलकर आरोपी ने उसे टेकारी राज इंटर स्कूल के छात्रावास के पास बुलाया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद पेड़ की टहनी में युवक के बेल्ट के सहारे टांग दिया। आशीष भारती ने बताया कि मृतक की छोटी बहन को आरोपी ट्यूशन पढ़ाता था लेकिन इसी बीच बड़ी बहन से आरोपी की बातचीत शुरू हो गई और फिर प्यार बढ़ गया था।

लड़की के भाई ने इस प्रेम प्रसंग का विरोध किया जिसके बाद उसे रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी। आशीष भारती ने बताया कि इसमें और भी आरोपी शामिल हैं, उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।