Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

प्रोजेक्टर पर देख सकेंगे भारत ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच,बूढ़ानाथ घाट पर पूजा के साथ ले मैच का आनंद

ByKumar Aditya

नवम्बर 19, 2023
20231119 091717

छठ पूजा के संध्या अर्घ्य के साथ आज क्रिकेट विश्व का फाइनल मुकाबला भी है। वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले को ऐतिहासिक बनाने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमें जोरशोर से तैयारी कर रही हैं। फाइनल मुकाबले से पहले दोनों ही टीमों के पुराने आंकड़ों और उनके वर्तमान फॉर्म को देखते हुए हार-जीत को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि भारतीय टीम ने पूरे विश्व कप में घरेलू कंडीशन्स में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे क्रिकेट एक्सपर्ट भारतीय टीम का पलड़ा भारी मान रहे हैं।

बूढ़ानाथ घाट पर पूजा के साथ मैच का भी ले सकेंगे आनंद, लगेगा प्रोजेक्टर। बूढ़ानाथ घाट पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल प्रोजेक्टर पर दिखाया जाएगा और इसके साथ भारत की जीत पर धार्मिक अनुष्ठान भी किया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *