Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

फतुहा में व्यवसायी के बंद घर से 70 लाख के जेवरात चोरी

ByKumar Aditya

अगस्त 3, 2024
Bhagalpur jewellery chori

फतुहा। पचरुखिया थाने के सोतीचक गांव स्थित एक बंद घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने नकदी समेत करीब 70 लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। गृहस्वामी धीरेंद्र कुमार सिंह जब शुक्रवार को पहुंचे तो घर की हालत देख उनके होश उड़ गए। उनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की।

धीरेंद्र कुमार सिंह किसान के साथ-साथ व्यवसायी और प्रोपर्टी डीलर भी हैं। वे अपना घर बंद कर पटना में रहते हैं और यदा-कदा गांव आते रहते हैं। शुक्रवार को जब परिवार के साथ सोतीचक स्थित घर पहुंचे तो देखा कि सभी कमरों का ताला टूटा हुआ है और सारा सामान बिखरा पड़ा है। उन्होंने बताया कि चोरों ने करीब 70 लाख के गहने और घर में रखे 50 हजार नकदी पर हाथ साफ कर दिया। उन्होंने डायल 112 और पचरुखिया पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने घर की हालत देख डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को बुलाया। टीम ने देर शाम तक मामले की छानबीन की।

पीड़ित के अनुसार घर पर पुरखों के गहने, उसकी शादी के गहने और बच्ची की शादी के लिए बनाए गहने थे। जाते वक्त चोर घर में लगे सीसीटीवी के डीबीआर भी साथ लेते गए। हालांकि, धीरेंद्र कुमार सिंह ने फिलहाल लिखित आवेदन थाने को नहीं दिया है।